कितना कस्ट होता है भाजपा और आर एस एस को जब हिन्दू अपने धर्म रक्षा की बात करता है ! इनको देख कर तो गिरगिट भी अपना रंग बदलना भूल जाये !सत्ता में आने से पहले जिस गाय की आरती उतारते थे अब उसकी हत्या पर रोक के बेहूदे बयान देकर ये खुद के हिन्दू होने पर संदेही सावित हो रहे है ! देश गऊ माता के क़त्ल को बंद करने की बात करता है तो भाजपा के महासचिव राम माधव लोगो को यह बताते है की अरव जहा इस्लाम का जन्म हुआ बहा ऊट होते है गाय नहीं ! तो परम आदर्णीय भाजपा और आर एस एस को यह समझ में क्यों नहीं आता की वो भारत के भीतर सरकार की सहमति से देश भर में कटाने बलि गायो की बात है जिसे बंद करने की इनमे हिम्मत नहीं ! देश के साथ खिलबाड़ और हिन्दुत्व के अपमान की जो परंपरा इन्होने डाली है बाह निंदनीय है !ये बही राम माधव है जिन्होने कभी कहा था हिन्दू माने चोर कला और लुटेरा ! हमने इस बात का इन्हे करारा जवाब दिया था ! गऊ हत्या को आदर्श मानाने बाले हिन्दुओ का dna होना जरुरी है ! ऐसा सत्ता लोभ ऐसी ओछी सोच बाले बयानों से हिन्दुओ को दुःख हुआ भाजपा और आर एस एस को राम माधव के बयान पर माफ़ी मांगनी चाहिए !