मोदी जी आप की भारत से क्या दुशमनी है
fdi जिसके कारण देश की सांसद ठप्प करदी गई थी ! गौ मांस निर्यात के नाम पर लम्बे चौड़े भाषण दिए गए थे और गौ को माँ कह कर बड़ी पूजा अर्चना की गई थी ! पकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की हुंकार भरी गई थी ! धरा 370 को चुटकी बजाकर खत्म करने तथा सामान नागरिक सहित लागु करने का सपना हिन्दू वोटरों को बांटा गया ! लगा था की सत्ता में आते सबसे पहले राम मन्दिर का काम शरू किया जायेगा ! बंगलादेश को अपनी बसीहत जैसे उपहार में भारत के गाओ दिए गए ! संत जो की किसी जाती धर्म का नहीं होता इनसे ऊपर उठ कर ही बह ज्ञान के आधार पर धर्म का सूचक बनजाता है उन्हें जातियों में घसीटने की साजिश सनातनी भारत का अपमान है मोदी जी क्यू भूल गए की भारत ने संत रविदास कबीर बाल्मीकि को अपना आदर्श माना है और वोटो के लोभ में आप ने इन संतो को जातियों में बांटने का जो कृत्य उज्जैन सिंघस्थ में रचा क्या बाह ठीक था ! आटा चावल दाल तेल नमक सब्ज़ी कपडे डीजल पैट्रोल गैस सभी इतना महगा की आम जनता की पहोच से बहार होगया ! लेकिन मोदी साहब दुनिया में मंडी की मार झेलने बाले देशो को मेक इन इंडिया के नाम पर भारत को लुटाने का नेउता बाट रहे है ! देश का व्यापार पूरी तरह ठप्प होजायेगा देश सुई से हबाई जहाज दबाई और कफ़न तक बिदेशि व्यापारियों से उनके मनचाहे रेट में खरीदने मजबूर होगा ! यदि झूठे बादे करके सत्ता हथियाना और देश को गिरवी रखके प्रगति दिखलाना विकाश है तो धिक्कार है ऐसा विकास ! मोदी जी हिंदुत्व और देश को बचाने का काम यदि आप के बुते नहीं तो इसके विनाष का षडयन्त्र तो न रचे !
हिन्दू जागो रे जागो
जय हिन्दू राष्ट्र