हिन्दू खुद को हिन्दू कह कर अब न तो स्वयं में गर्व महसूस करेगा नहीं उसे देवालय में पूजा अर्चना की इजाजत ही होगी...... ? इस बात को भोजशाला के गर्भ गृह में हवन पूजन में बिघ्न पैदा कर हिन्दुओ की हड्डियां चकनाचूर करने बलि भाजपा सरकार ने पूर्णताः सिद्ध करदिया था ! उसमे बची कुची कसर को आज पूरा कर दिया गया ! जब हिन्दू महासभा के सांस्कारिक लोगो को जो सावन के प्रथम सोमबार को कशी विशवनाथ में जलाभिषेकः ( पूर्व नियोजित कार्यक्रम ) करने के पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बंदी बना लिया हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी सहित सैकड़ो हिन्दू महासभाइयो शिव भक्तो का अपराध क्या हिन्दू होना , शिव के जलाभिषेकःकी तैयारी करना या सरकार की चाटुकारिता न करना है , उत्तर प्रदेश सरकार को इस बात को स्पस्ट करना चाहिए ! हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा की मध्य प्रदेश ,छत्तिसगढ़ ,राजस्थान,ग़ुजरात,महाराष्ट्र से आये हिन्दू महासभा के शालीन कर्यकर्ताओ ने भीड़ में शामिल हो अपनी पहचान छुपाते हुए विशवनाथ में जलाभिषेकःकिया ! हमारा मकसद शोर सरावा करना नहीं बल्कि अपने लक्ष्य को किसी भी तरह पूरा करना था ! हमारे कुछ साथियो की गिरफ़्तारी से हमारे मकसद अब प्रभित होने बाले नहीं !क्यों की अब हमभी ऐसी सरकारों को चकमा देना सीख गए है, जो पूर्णतः हिन्दू बिरोधी है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें