तुमने समोसा खाया क्या हरी लाल चटनी का किस्सा सुना कर लोगो का कास्ट हरने बाले निर्मल बाबा को सरे देश के मिडिया ने ठग साबित करदिया था फिर उसी बाबा से पैसा लेकर मीडिया ने उसे भगवान बताना शुरू करदिया ! कल तक चुनाव में जिस सच्च डेरा की मदद लेकर सरकार बनाने का ताना बाना बना गया बही संत आज अपराधी साबित हुआ इस के पहले संत आसाराम ने भी मोदी जी की बड़ी तारीफ की थी मोदी ने बहोत आशीर्वाद लिया था फिर बही आसाराम जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया ! जिन लोगो ने भाजपा को जीवन दिया वो सभी जेल गए बाकि के जेल यात्रा की तैयारी चालू है चाहे लाल कृष्ण आडवाणी हो चाहे मुरली मनोहर जोशी चाहे उमाभारती हो या संत राम विलाश वेदांती हो सब के खिलाफ जांच चालू है ! या तो भाजपा को सच्चे और अच्छे लोगो की परख नहीं है या फिर किसी की ताकत और उसकी लोकप्रियता का फायदा उठाकर उसे ख़त्म करदेने के सिद्धांत पर भाजपा निश्कंटक सत्ता करने के फार्मूले पर आगे बढ़ रही है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें