सिद्धयांत बिहीन भाजपा में सिद्धयांत बादी आडवाणी की बापसी होगी,बाप को मार बेटा शासक बने ऐसे ही मुगलिया अंदाज़ में चल रही है भाजपा -?
राम के साथ छाल ,हिन्दुओ को धोखा लाखो अपनों की लाशो पर बैठ कर सत्ता सुख भोगने बाली भाजपा भी सिद्धयांतो की बात करती है आशचर्य की बात है ! भाजपा ने "हिन्दू बाद,राम मन्दिर और धारा 370 " के मुद्दे को तिलांजलि देकर ही सत्ता का वरण किया था जो सर्व विदित है ! इन सत्ता लोभियों का चरित्य हमेशा छाल, ठगी और धोखे का रहा है ! अब अपने संगठन के भीतर फूटी छल की गागर से भाजपा की तिलमिलाहट क्यू ! स्वार्थियो का स्वार्थ भीतर बहार हर तरफ दिख रहा है ! मै समस्त हिन्दू जानो को राम और हिन्दुओ के ठगों के समाप्ति नाद की शुभ कामनाये देता हू भाजपा में जो हो रहा है वो तो होना ही था इति का अंत सत्य का नियम है ये भाजपा का छल नहीं जो वक़्त के साथ बदलता रहे !
जय हिन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें