देश का प्रधान मंत्री जिसे देश की जनता का बहुमत प्राप्त हो वो चाहे कोई भी हो किसी भी पार्टी का हो उसके पद पर रहते उसका अपमान करना ओछी मानसिकता का घोतक है जैसा कि बी जे पी के स्वयं भू सूरमा नरेन्द्र मोदी ने किया 15 अगस्त को देश के प्रधान मंत्री कि हैसियत से मनमोहन सिंह के उदबोधन का मजाक उड़ाना फिर बिदेश यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधान मंत्री की भद्दी टिप्पड़ी को बल देना कि भारत का प्रधान मंत्री घरेलु औरत जैसा कमजोर है कहना वो भी तब जब देश का प्रधान मंत्री बिदेश दौरे में हो तो देश कि छबी बिदेशो में क्या बनेगी सत्ता लोभ में तालियों कि गड़गड़ाहट सुनने के आदी मोदी को क्या देश के सम्मान का भान नहीं ? कांग्रेस का भ्रस्टाचार में आकंठ मग्न होना देश के लिए चिंता कि बात है लेकिन ये देश के भीतर का मामला है उसको चुनौती देकर सत्ता परिवर्तन करने का दम दिखाना चाहिए न कि पूरे विश्व में देश को हसी का पात्र बनाने का काम करना चाहिए ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें