दुःखद है शर्मनाक है कि कोई सरकार बनाने कोई गिराने के लिए लड़ रहे है कोई भ्रस्टाचार मिटने कोई भ्रस्टाचार के लगे आरोपो को मिटने के लिए लड़ रहे है कोई बिजली कोई पानी कोई नौकरी कोई व्यापार देने के नाम पर आन्दोलन कर रहा है कोई इज्जत लुटाने कोई लुटाने का आरोप एक दूसरे पर लगा रहा है देश का हर नेता एक दूसरे पर आरोप लगता है खुद को दूसरे से बेहतर बताता है और अपना सत्ता लोभ साधने में लगा है कभी नेता बदलता है कभी मुद्दे बदलते है देश का दुर्भाग्य् है कि नेताओ कि नियत कभी नहीं बदलती राजनीती पर रोज रोज दिन भर डिवेट देखने को मिलती है लेकिन रास्ट्र नीति पर कभी कोई चर्चा नहीं होती ना ही किसी पार्टी के ये एजेंडा ही होता है देश खंडित होता जा रहा है हिन्दू गोत्रो में बटता जा रहा है पडोसी दुशमन हमारे देश कि सीमाओ को संकुचित करते जा रहे है और देश के नेता सत्ता लोभ में मस्त जनता और देश त्रस्त है जिस पर देश के युवाओ को चेतना होगा बर्ना भारत भारत नहीं भरता बनजायेगा और पछताने का भी मौका नहीं मिलेगा हिन्दू जागो हिन्दू महासभा के साथ देश हित में कदम से कदम मिलो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें