"सत्यमेव जयते"
जिस आदमी ने श्रीमदभगवद गीता का पहला उर्दू अनुवाद किया
वो था मोहम्मद मेहरुल्लाह! बाद में उसने सनातन धर्म अपना लिया!
पहला व्यक्ति जिसने श्रीमदभागवद गीता का अरबी अनुवाद किया वो एक फिलिस्तीनी था
अल फतेह कमांडो नाम का! जिसने बाद में जर्मनी में इस्कॉन जॉइन किया और अब हिंदुत्व में है!
पहला व्यक्ति जिसने इंग्लिश अनुवाद किया उसका नाम चार्ल्स विलिक्नोस था!
उसने भी बाद में हिन्दू धर्म अपना लिया उसका तो ये तक कहना था कि दुनिया मे केवल हिंदुत्व बचेगा!
हिब्रू में अनुवाद करने वाला व्यक्ति Bezashition le fanah नाम का इसरायली था
जिसने बाद में हिंदुत्व अपना लिया था भारत मे आकर!
पहला व्यक्ति जिसने रूसी भाषा मे अनुवाद किया उसका नाम था
नोविकोव जो बाद में भगवान कृष्ण का भक्त बन गया था!
आज तक 283 बुद्धिमानों ने श्रीमद भगवद गीता का अनुवाद किया है अलग अलग भाषाओं में जिनमें से 58 बंगाली, 44 अंग्रेजी, 12 जर्मन, 4 रूसी, 4 फ्रेंच, 13 स्पेनिश, 5 अरबी, 3 उर्दू और अन्य कई भाषाएं थी ओर इन सब मे दिलचस्प बात यह है कि इन सभी ने बाद मैं हिन्दू धर्म को अपना लिया था।
जिस व्यक्ति ने कुरान को बंगाली में अनुवाद किया उसका नाम गिरीश चंद्र सेन था!
लेकिन वो इस्लाम मे नहीं गया शायद इसलिए कि वो इस अनुवाद करने से पहले
श्रीमद भागवद गीता को भी पढ़ चुके थे !
ये है सनातन धर्म और इसके धार्मिक ग्रंथों की ताकत।
और हम हिन्दू इन्हें ख़ुद ही नही पढ़ते है, है ना अजीब विडम्बना ??
भटके हुए रही को मंजिल मिल हि जाती है,
गुमराह तो वो है जो घरों से निकलते ही नही ।
लौट आओ भटके हुए मुसाफिरो अभी मौका है
सनातन सत्य है बाक़ी सब धोखा है ।
आपका
देवेन्द्र पाण्डेय "डब्बू जी "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें