सम्बैधानिक सत्यता की स्वीकारोक्ति पर देश के किसी राजनैतिक पार्टी नेता में हिम्मत नहीं कि उसका सम्मान करे और पालन करे । 5 % से कम जनसंख्या बाली जातिया अल्प संख्याक का दर्ज़ा पा सक्ती है। ……… फिर देश के भीतर 20 करोड़ कि जनसंख्या पार कर चुका मुसलमान आज भी अल्प संख्याक है क्यू। बीजेपी बसपा कॉंग्रेस सब ने मिल कर मुलायम सिंह कि बहू अखिलेश यादव कि पत्नी के खिलाफ लोकसभा में अपने उम्मीद बार नहीं खड़े किये क्यू। आज़म खान ने 302 के मुजरिमो को थाने से छुड़ाया। शफ़ीकुर्रहमान बसपा सांसद ने वंदेमातरम का अपमान किया और देश के सभी नेता मौन रहे क्यू। अपने अपने स्वार्थो कि सिद्धि हेतु ये सारे के सारे एक हो जाते है मुस्लिम बोटो के लोभी देश को गुलाम बना रहे है और हिन्दू आज भी खामोश है आखिर कबतक और क्यू !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें